भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना औऱ संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को लेकर चल रही अटकलों पर आखिरकार स्मृति ने चुप्पी तोड़ दी,स्मृति मंधाना ने कहा कि उनका पलाश मुच्छल के साथ रिश्ता खत्म हो गया है,

स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा है कि पिछले कुछ हफ्तों से मेरे जीवन को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुलकर बोलना जरूरी है,मैं बहुत निजी इंसान हूं और मैं इसे इसी तरह रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी रद्द कर दी गई है,मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही करने की विनती करती हूं।

दरअसल क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की 22 नवंबर को शादी होने वाली थी,फिर उसी दिन स्मृति के पिता की तबियत अचानक से खराब हो गई और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, बाद में पलाश भी अस्पताल में भर्ती रहे थे,इसी वजह से फिर शादी नहीं हो पाई थी,इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कई तरह की अकटलें लगानी शुरू कर दी थीं,अब इस मामले पर स्मृति मंधाना का रिएक्शन सामने आया है।
स्मृति मंधाना ने लिखा है कि मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें आगे बढ़ने का समय दें,मेरे लिए हमेशा यही उद्देश्य रहा है कि अपने देश के लिए अच्छा करुं, मैं उम्मीद करती हूं कि मैं लंबे समय तक भारत के लिए खेलती रहूं और ट्रॉफियां जीतती रहूं और मेरा ध्यान हमेशा इसी पर रहेगा,आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।
![]()
