गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के हाथों भारतीय टीम को टेस्ट मैच में 408 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा, इसके साथ हीसाउथ अफ्रीका के हाथों भारत को दो मैचों की सीरीज में 0-2 से गंवानी पड़ी, मेजबान इंडिया टीम की हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं,वहीं गुवाहाटी के बारसपरा मैदान पर फैंस ने गौतम गंभीर हाय हाय के नारे भी लगाए।

भारत को साउथ अफ्रीका ने 549 रन का टारगेट दिया था,भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 140 रन ही बना सकी, जिससे भारत को दूसरे टेस्ट मैच में 408 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा,इसके साथ ही टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के हाथों दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 का क्लीन स्वीप झेलना पड़ा,भारत की यह टेस्ट प्रारूप में रन के अंतर से सबसे बड़ी शिकस्त रही,साउथ अफ्रीका के खिलाफ पराजय के बाद भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता कठिन हो गया है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों क्लीन स्वीप झेलने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की लिस्ट भारत पांचवें स्थान पर आ गया है,भारत ने 2025-27 साइकिल में अब तक 9 में से 4 टेस्ट मैच जीते है, जबकि चार मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। उसका जीत प्रतिशत 48.15 है,जबकि कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत ने पिछले 7 में से 5 घरेलू टेस्ट गंवाए हैं और अब तक खेले गए 18 मैचों में से 10 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
![]()
