हरियाणा के रोहतक जिले मंलगवार 25 नवंबर को प्रैक्टिस के दौरान नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी की प्रैक्टिस के दौरान सीने पर पोल गिरने से मौत मामले में हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने बड़ा एक्शन लिया है,खेल मंत्री ने जिला खेल अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी किया है, इसके साथ-साथ जहां पर घटना हुई उस नर्सरी को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि किसी की भी लापरवाही को बख्शा नहीं जाएगा,उन्होंने उच्च अधिकारियों को जांच करने के आदेश जारी करते हुए कहा कि जिस किसी की भी लापरवाही के चलते खिलाड़ी की जान गई,उस अधिकारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा,उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो, खेल मंत्री ने ये भी कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी सरकार परिजनों के साथ हैं, यह बहुत दुखद घटना है।
दरअसल जिस पोल के नीचे दबने से 15 साल के अमन की मौत हुई है वो पोल काफी पुराना और जर्जर हो चुका था,लेकिन न तो शिक्षा विभाग, न खेल विभाग और न ही स्थानीय प्रशासन ने इसकी सुध ली,अब हादसे के बाद खेल विभाग अपनी गलती मान रहा है,जिला खेल अधिकारी सत्येन्द्र का कहना है कि गलती तो हमारी है, क्योंकि काफी लंबे समय से पोल की कोई रिपेयरिंग नहीं हुई थी, जिससे एक होनहार छात्र/खिलाड़ी की मौत हुई है जो दुर्भाग्यपूर्ण है और हमारे लिए शर्म की बात है।
वहीं कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने कहा, “सच्चाई यह है कि हरियाणा के बच्चे मैदानों में अपनी जान गंवा रहे हैं, और BJP सरकार कागजों और विज्ञापनों में ‘विकास’ ढूँढ रही है, यह सिस्टम की असफलता नहीं यह सिस्टम की हत्या है।
![]()
