iQOO 15 चीनी स्मार्टफोन ब्रांड आईकू भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए 26 नवबंर को नया फोन लॉन्च करने वाला है,लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी ने इस फोन की प्री बुकिंग में सफलता के झंडे गाड़ दिए,इसके लॉन्च से पहले ब्रांड ने बताया कि iQOO 15 फोन ने 24 घंटे से भी कम समय में किसी भी आईकू फ्लैगशिप के लिए सबसे ज्यादा प्री-लॉन्च बुकिंग हासिल की है,प्री बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से कमाल का ऑफर मिलेगा,iQOO 15 फोन को किस कीमत में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा और इस फोन में आप लोगों को कौन-कौन से खास फीचर्स मिलने वाले हैं आइए जानते हैं।

ये स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आकर्षक कीमत पर आएगा,प्री-बुकिंग ऑफर के तहत कंपनी स्मार्टफोन के साथ iQOO TWS 1e और एक्सटेंडेड वारंटी फ्री साथ ही कंपनी प्री-ऑर्डर करने वालों को फोन की डिलीवरी पहले करेगी,ब्रांड का फोकस गेमिंग फोन्स पर होता है,इसमें 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 7000mAh की बैटरी मिलेगी,iQOO 15 की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है,कंपनी इसे सेगमेंट के दूसरे फोन्स के मुकाबले कंपटीटिव प्राइस पर लॉन्च करने वाली है,रिपोर्ट्स की मानें, तो ये स्मार्टफोन 65 से 70 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च होगा,जबकि इस सेगमेंट के दूसरे फोन्स की कीमत 70 हजार रुपये से ज्याद होगी।
![]()
