इंडिगो एयरलाइन कंपनी की 1000 से ज्यादा उड़ानों के कैसिल होने से देशभऱ में एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा है,तो अब सरकार ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है,इस मामले पर निगरानी के लिए सरकार की ओर से एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान सेवा बाधाओं की वास्तविक समय में निगरानी के लिए एक 24×7 नियंत्रण कक्ष (011-24610843, 011-24693963, 096503-91859) स्थापित किया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि यह नियंत्रण कक्ष त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई के बीच प्रभावी समन्वय,और उत्पन्न होने वाले मुद्दों के तत्काल समाधान को सुनिश्चित करेगा,इसका उद्देश्य यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करना और प्रभावित हवाई अड्डों पर सामान्य संचालन को शीघ्र बहाल करना है, उधर फ्लाइट्स कैंसिल होने को लेकर मचे बवाल के बीच केंद्र सरकार ने इंडिगो को फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के नए नियमों में राहत दी है,सरकार ने कहा है कि एयर सेफ्टी से कोई समझौता किए बिना, यह फैसला पूरी तरह से यात्रियों के हित में लिया गया है,विमानन नियामक डीजीसीए ने भी इंडिगो एयरलाइंस के परिचालन में समस्या पैदा करने वाली परिस्थितियों की व्यापक समीक्षा और मूल्यांकन के लिए एक समिति के गठन का आदेश दिया है।
![]()
