मुंबई की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामानी उर्फ ऑरी को तलब किया है,ड्रग्स मामले में आरोपी सलीम शेख ने पूछताछ के दौरान कई हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के नाम लिए,पुलिस का कहना है कि यह सभी नाम फिलहाल केवल आरोपी के दावों पर आधारित हैं, जिनकी पुष्टि के लिए जांच जारी है, कई अन्य सेलिब्रिटीज और व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे ड्रग नेटवर्क की सच्चाई सामने आ सके।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार,मुंबई पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इन पार्टियों में फिल्म निर्माता अब्बास-मस्तान, लोका, ऑरी और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी समेत कई सेलेब्रिटीज शामिल हुए थे,इसी खुलासे के बाद ऑरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है,आरोपी ने दावा किया कि उसने पहले नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और उसके भाई सिद्धार्थ कपूर, जीशान सिद्दीकी, ओरी उर्फ ओरहान, अब्बास मस्तान, लोका तथा अन्य कई व्यक्तियों के साथ देश और विदेश में ड्रग पार्टियों का आयोजन किया था,आरोपी ने ये भी माना था कि उसने खुद उन पार्टियों में शामिल होकर इन और अन्य लोगों को ड्रग्स की आपूर्ति की थी,अब पुलिस इन दावों की जांच कर रही है और इसी सिलसिले में ओरी को समन भी जारी किया गया है।
दरअसल यह मामला मार्च 2024 का है, जब महाराष्ट्र के सांगली जिले की एक फैक्ट्री से 126.14 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) जब्त किया गया था,जिसकी अनुमानित कीमत 252 करोड़ रुपये आंकी गई थी,इस मामले में पुलिस ने पिछले महीने मोहम्मद सलीम सुहैल शेख को दुबई से प्रत्यर्पित कर गिरफ्तार किया था।
![]()
