मुंबई में गुरुवार 27 नवंबर को देओल परिवार ने धर्मेंद्र की प्रेयर मीट होस्ट की,’सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ के नाम से आयोजित इस प्रेयर मीट में एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट भी दिया गया,जहां दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और ऐश्वर्या राय जैसे अभिनेत्री और अभिनेता पहुंचे थे,अभिनेता धर्मेंद्र की प्रेयर मीट के बाद उनकी पत्नी हेमा मालिनी इमोशनल हो गईं,उन्होंने पति धर्मेंद्र को याद करते हुए उनके संग अपनी कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की और रूला देने वाला कैप्शन भी लिखा है।
धर्मेंद्र की विरासत को सेलिब्रेट करने के लिए प्रेयर मीट में एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया गया ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ टाइटल वाले इस सेरेमनी को देओल फैमिली ने बांद्रा के ताज लैंड्स एंड के सीसाइड लॉन्स में ऑर्गनाइज़ किया था,जहां सनी देओल, बॉबी और करण समेत पूरे देओल परिवार ने प्नार्थना सभा में आए सभी लोगों का सहयोग के लिए हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया।
![]()
